Face Pack for Dark Skin, सांवली त्वचा के लिए फेस पैक


आलू का प्रयोग
सांवली त्वचा में निखार लाने के लिए आप आलू के रस का इस्तेमाल कर सकते हो। आलू छीलकर उसका पेस्ट बनाएं। अब इसमें उपर से एक नींबू को अच्छी तरह से निचोड़ लें। और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। और आधे घंटे के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
ब्लैक हेड्स दूर करने के लिए
सांवली त्वचा से ब्लैक हेड्स को दूर करने के लिए आप एक कटोरे दूध में दो चम्मच चावलों को भिगों लें। और दो घंटे के बाद इन चावलों को पीसकर पेस्ट बना लीजिए। और फिर इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगा लें। और जब यह सूख जाए तब इन्हें हल्के हल्के हाथों से रगड़ कर छुड़ाएं। एैसा करने से सांवली त्वचा से ब्लैक हेड्स हटने लगते हैं।

पुदीने के पत्ते
सांवली त्वचा में गोरापन लाने के लिए आप पुदीने की ताजी पत्तियों को पीसें और इस तैयार पेस्ट को रोज अपने चेहरे पर लगाएं। एैसा करने से त्वचा में गोरापन आता है।
केले और अंडे का प्रयोग
एक अंडे की जरदी में आधा केला मसलकर अच्छी तरह से मिला लें। और इसमें उपर से एक चम्मच दही को भी मिला लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। और बाद में सूखने पर पानी से धो लें।
त्वचा में कसावट और दाग धब्बों को दूर करने के लिए

एक नींबू के रस में एक चम्मच शहद को मिला लें। और अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा कर पंद्राह मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। अब अपने चेहरे को पानी से धो लें।

Comments