Alum Health Benefits फिटकरी के फायदे

फिटकरी को अंग्रेजी में एलम (Alum ) कहते है। फिटकरी के अनेक फायदे है पर हमें इस बारे में जानकारी नहीं होती इसलिए हम फिटकरी को मामूली सी चीज समझते है। इसका उपयोग चोट लगने पर करने से खून बहना हो जाता है तथा साथ ही ये एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल की तरह काम करती है । इन्ही गुणों की वजह से इसे शेविंग के बाद दाढ़ी पर लगाते है। ये असल में पोटेशियम एल्युमिनीयम सल्फेट है। हमारे आयुर्वेदिक में इससे कई रोगों में उपयोग किया जाता है। ज्यादातर इसे घरों में इसका प्रयोग पानी साफ करने के लिए भी किया जाता है। 

सर्दी  के मौसम में हाथ पैरों में सूजन व जलन हो तो गर्म पानी में फिटकरी घोलकर इससे दिन में दो तीन बार धोएँ। आराम मिलेगा।
कहा जाता है अगर आपको पसीना ज्यादा आता हो तो नहाने के पानी में फिटकरी घोलकर नहाएं। इससे पसीना आना कम हो जाता। 
महिलाओं को श्वेत प्रदर या गुप्तांग में खुजली , जलन आदि हो तो ऐसे में फिटकरी घुले पानी से योनि को दिन ने तीन चार बार धोने से बहुत आराम मिलता है।  योनि में यदि ढीलापन हो तो वो खत्म होता है। फिटकरी से योनि टाइट हो जाती है। योनि की साफ सफाई का ध्यान कैसे रखें यह जानने के लिए
मसूड़ों से खून आता हो तो फिटकरी को पानी में घोल कर के कुल्ला करने से ठीक होता है। फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है। 
आपके सिर में जुंएं पड़ गई हैं तो फिटकरी के पानी से बाल धोना चाहिए ,सिर की गंदगी भी साफ़ हो जाती है. चेहरे को खूसूरत को कौन नहीं बनाना चाहता  अगर आपके चेहरे पर भी झुर्रियों  के निशान आ गए है तो फिटकरी के पानी का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. कुछ देर बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।  
सर्दी  के मौसम में हाथ पैरों में सूजन व जलन हो तो गर्म पानी में फिटकरी घोलकर इससे दिन में दो तीन बार धोएँ। आराम मिलेगा।
घाव के लिए फिटकरी को भूनकर पीसकर घी में मिला लें। इसे घाव पर लगाने से घाव मिट जाता है।

Comments