How to Increase Sexual Power with Yoga, अपनी सेक्स लाइफ को योग व डायट से बनाएं हॉट


कारण

1. मानसिक कारण
अनेक मानसिक कारणोंजैसे– तनावडिप्रेशनव्याकुलताडरअपराधबोध से भी सेक्स क्रिया पर असर पड़ता है.
2. बीमारियां
एनीमियाडिप्रेशनआर्थराइटिस, डायबिटीज़हाइपोथायरॉइड़िज़्मन्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर जैसी बीमारियां भी सेक्स को प्रभावित करती हैं.
3. दवाइयां
हाई ब्लडप्रेशरडिप्रेशनह्रदय संबंधी बीमारियों व प्रोस्टेट कैंसर के लिए ली जानेवाली दवाइयों के प्रयोग से सेक्सुअल क्रियाएं प्रभावित होती हैं.
4. रक्त संबंधी बीमारी
लिंग में इरेक्शन (उत्तेजनाख़ून के ज़्यादा बहाव के कारण आता हैयदि किसी कारणवश ख़ून का बहाव कम हो जाता हैतो इरेक्शन की समस्या होती हैऐसा रक्त कोशिकाओं के डैमेज होने या धमनियों के कठोर होने से होता है.
5. हार्मोंस
टेस्टोस्टेरॉनथायरॉइड एवं पिट्टयूटरी हार्मोंस के असामान्य स्तर से भी सेक्स लाइफ़ प्रभावित होती है.
6. नर्व डैमेज
डायबिटीज़प्रोस्टेट सर्जरी या स्पाइनल कॉर्ड के क्षतिग्रस्त होने पर भी इरेक्शन की समस्या होती है.


समाधान

सेक्स लाइफ़ को बेहतर बनाने के लिए योग बहुत ही लाभकारी है.
  • इससे शरीर रिलैक्स होता है और तनाव भी दूर होता है.
  • इससे हृदय गति व ब्लडप्रेशर सामान्य होने में मदद मिलती है.
  • योग से शरीर में ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ जाती है.
ये सारी बातें इरेक्शन पर असर डालती हैं.

बद्ध कोणासन (बटरफ्लाई)

– दोनों पैरों के तलवों को आपस में जोड़करदोनों हाथों से पकड़ लें.
– अब इन्हें बटरफ्लाई की तरह हिलाएं.
 इस क्रिया को दस बार दोहराएं.
फ़ायदे
इस आसन से पेटपीठ और पेल्विक एरिया में ब्लड सप्लाई ठीक तरह से होने लगती हैयह आसन किडनीप्रोस्टेट और यूरिनरी ब्लैडर को हेल्दी रखता है.

बालासन (चाइल्ड पोज़)

 दोनों पैरों को घुटने से मोड़ लें एवं एड़ियां जोड़कर उस पर बैठ जाएं (हलासन की स्थिति में).
 सिर सामने झुकाकर ज़मीन पर टिका देंइससे कमर ऊपर उठ जाएगी.
 अब दोनों हाथों को पैरों के समानांतर इस तरह रखें कि हथेलियां ज़मीन पर टिकी रहें. (तलवे नहीं).
 2 मिनट तक इसी पोज़ में रहें.
 ऐसा से 10 बार करें.
फ़ायदे
इस आसन से तनाव दूर होता है और सेक्सुअल क्रियाओं में काफ़ी लाभ मिलता है.
डायट
इरेक्टाइल डिस़फंक्शन का मुख्य कारण होता है– लिंग की धमनियों के अवरुद्ध होने से रक्त प्रवाह का कम होनाइसलिए इस स्थिति में शाकाहारी डायट की सलाह दी जाती हैताकि धमनियां अवरुद्ध न होने पाएं.
 डायट में ताज़े फलहरी एवं फली वाली सब्ज़ियांफिश आदि लें.
 मैदाप्रोसेस्ड व जंक फूडशक्करआर्टिफ़िशियल स्वीटनरजैसे– सैकरीन आदि न लें.
 तिल के तेल व ऑलिव ऑयल का प्रयोग बेहतर परिणाम देता है.
 सादे नमक की जगह समुद्री नमक या सेंधा नमक का प्रयोग करें.
 टमाटर खाएंटमाटर का लाइक्रोपीन प्रोस्टेट ग्लैंड को हेल्दी रखता है.
 कद्दू के बीजतरबूज आदि पुरुष जननांगों के लिए फ़ायदेमंद होते हैं.
 वज़न अधिक न बढ़ने देंसंतुलित भोजन करें और वज़न को नियंत्रित रखें.
 तलेमसालेदार एवं कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ न लें.

Comments